Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। रचनात्मकता और शिक्षा के संगम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआईएम जम्मू में एक अनूठी पहल के तहत छह प्रतिष्ठित कलाकारों को छात्रों के साथ संवाद के लिए आमंत्रित किया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य रचनाकारों और उनकी कृतियों को एक ही मंच पर लाना था जिससे छात्रों को कला की विविध विधाओं से परिचित होने का अवसर मिले। इस अवसर पर सम्मानित कलाकारों में चित्रकार रोहित वर्मा, मूर्तिकार एवं भित्तिचित्र कलाकार सुखजीत सिंह कुक्कल, चित्रकार ऋचा महाजन, मूर्तिकार व चित्रकार जंग एस. वर्मन, चित्रकार एवं कला शिक्षक अमित सलाथिया तथा चित्रकार व स्थापना कलाकार सुरेश शर्मा शामिल थे। नटरंग के निदेशक बलवंत ठाकुर और कला केंद्र जम्मू के सचिव डॉ. जावेद राही ने इन सभी कलाकारों को नटरंग की ओर से सम्मानित किया।
डॉ. जावेद राही ने इस प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर देश के उन चुनिंदा क्षेत्रों में से एक है जहां समकालीन कला का सबसे समृद्ध संग्रह मौजूद है। उन्होंने कहा कि नटरंग की यह पहल छात्रों को कला की गहराई और रचनात्मकता के नए आयामों से परिचित कराती है। बलवंत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा का अभिन्न अंग है जो कल्पनाशीलता, संवेदनशीलता और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करती है। उन्होंने आईआईएम जम्मू के निदेशक प्रो. बी.एस. सहाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा में कला का समावेश छात्रों को अधिक सहानुभूतिपूर्ण और रचनात्मक बनाता है।
कार्यक्रम का समन्वयन राज्य पुरस्कार विजेता पवन वर्मा ने किया, जिन्हें नटरंग स्वयंसेवकों कननप्रीत कौर, कुशल भट्ट, कार्तिक कुमार, आर्यन शर्मा और कृष्ण भाटिया ने सहयोग प्रदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा