Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा बुधवार को रतनगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत उन्होंने अमृत भारत योजना के अंतर्गत रतनगढ़ स्टेशन पर लगभग 18 करोड़ की लागत से चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग, प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म ,बुकिंग ऑफिस, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, आधुनिक प्रतीक्षालय, जन सुविधाएँ,फ़ूड कोर्ट आदि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान ज्ञापन देने आये नागरिक एवं विभिन्न संगठनों से महाप्रबंधक ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित आश्वासन दिया। साथ ही मीडिया से प्रेसवार्ता कर रेल परियोजनाओं एवं स्टेशन पर चल रहे कार्यों की जानकारी दी और बताया कि हाल ही में शुरू हुई वन्दे भारत ट्रेन रतनगढ़ के क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
लगभग 18 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यो के अलावा सौंदर्यवर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। रतनगढ़ स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य 77% पूरा हो चुका है l इस फुट ओवरब्रिज के निर्माण में लगभग 8.74 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था, सुगम,निर्बाध एवं निरंतर तकनीकी रेल कार्यों के संचालन की दृष्टि से हरित ऊर्जा उत्पादन हेतु लगभग 18 लाख की लागत से 40 किलोवाट का सोलर ऊर्जा प्लांट भी स्थापित किया जायेगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन के पुनर्विकसित होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, आवागमन सुगम होगा एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा। स्टेशन के पुनर्विकास से स्थानीय कारीगर एवं मजदूरों को रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आय बढ़ेगी ।
स्टेशन के पुनर्विकसित होने से पर्यटन,स्थानीय हस्तशिल्प कला आदि को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र की लोकप्रियता बढ़ेगी एवं साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस प्रकार स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा।
महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि बीकानेर रेल मंडल पर 22 स्टेशनों का पुनर्विकास एवं बीकानेर स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन हो रहा है। रतनगढ़ स्टेशन के निरीक्षणोपरांत महाप्रबंधक महोदय सुजानगढ़- डेगाना रूट पर निरीक्षण के लिए रवाना हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव