Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 29 अक्टूबर (हि.स.)।
एनएचपीसी लिमिटेड, सलाल पावर स्टेशन द्वारा सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी थीम के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह–2025 के क्रम में 29 अक्तूबर 2025 को केंद्रीय विद्यालय, ज्योतिपुरम में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र कुमार, समूह महाप्रबंधक (विद्युत) उपस्थित रहे, जबकि सत्यवान (महाप्रबंधक, ई एंड सी), पूनम झा (महाप्रबंधक, पी एंड सी), विद्यालय के शिक्षकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में सतर्कता और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए क्विज़, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता एवं बैंड प्रदर्शन जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में जितेन्द्र कुमार ने कहा कि “सतर्कता और नैतिक आचरण केवल आधिकारिक दायित्व नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है, जो पारदर्शिता और ईमानदारी को सशक्त बनाता है।” उन्होंने कहा कि एनएचपीसी एक निष्पक्ष और भ्रष्टाचार-मुक्त कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सप्ताह हमें भारत की प्राचीन विरासत सत्य, धर्म और नैतिकता की याद दिलाता है जो ‘विकसित भारत’ के निर्माण में प्रेरक शक्ति है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता