जंगली भालू ने हमला कर मां-बेटी को किया घायल
भालू के हमले में घायल मां और बच्‍ची


गुमला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भरनो प्रखंड के करौंदाजोर पंचायत अंतर्गत अम्बेरा गांव में देर शाम को एक जंगली भालू ने महिला और उसके सात माह के दुधमुंही बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार अम्बेरा गांव की रहने वाली महिला लालमुनि किसान अपने सात माह की बेटी अमाया को लेकर गांव के ही एक दुकान से सामान खरीद कर देर शाम अपने घर लौट रही थी।

इस क्रम में अम्बेरा कंदागढ़ा के पास झाड़ियों से निकल कर एक भालू ने उसपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बच्ची को भी भालू ने पंजा मारकर घायल कर दिया। भालू के हमले के बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण वहां जुटे और सभी ने मिलकर भालू को वहां से भगाया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से घायल मां और बेटी को सिसई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।

अभी दोनों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है। घटना की सूचना वन विभाग बसिया के वनपाल लिबनूस कुल्लू को दूरभाष पर दिया गया। सूचना मिलने पर बुधवार को वनरक्षी प्रवीण तिर्की सदर अस्पताल गुमला पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल वन विभाग की ओर से इलाज कराने के लिए पांच हजार रुपए नगद दिया और आगे बाकी प्रक्रिया के बाद मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया। इधर, वनपाल लिबनूस कुल्लू ने बताया कि अम्बेरा गांव में जंगली भालू के हमले से मां बेटी घायल हुई है। आगे दोनों की जैसी स्थिति रहेगी विभाग पूरा सहयोग करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak