मीरवायज़ उमर फारूक़ ने शब्बीर शाह और यासीन मलिक की सेहत पर जताई गहरी चिंता
मीरवायज़ उमर फारूक़ ने शब्बीर शाह और यासीन मलिक की सेहत पर जताई गहरी चिंता


जम्मू,, 29 अक्टूबर (हि.स.)।

मीरवायज़-ए-कश्मीर डॉ. मौलवी उमर फारूक़ ने वरिष्ठ कश्मीरी नेताओं शब्बीर अहमद शाह और मोहम्मद यासीन मलिक की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति पर गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के परिजनों ने हाल ही में जेल में मुलाकात के दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

मीरवायज़ ने बताया कि शब्बीर शाह की पत्नी द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि उनकी बेटी ने एक महीने बाद पिता से मुलाकात की और पाया कि उनका स्वास्थ्य तेजी से गिर रहा है, उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता या अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि यदि संभव हो तो शाह साहिब को घर में नजरबंद कर दिया जाए ताकि परिवार उनकी देखभाल कर सके।

मीरवायज़ ने केंद्र सरकार से मानवीय आधार पर शब्बीर शाह की रिहाई की अपील करते हुए कहा कि कम से कम उन्हें घर पर नज़रबंदी में रखा जाए ताकि उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि यासीन मलिक की मां और बहन ने भी उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और उनके लिए तुरंत चिकित्सा सहायता की मांग की है।

मीरवायज़ उमर फारूक़ ने कहा कि जेलों में बंद कश्मीरी राजनीतिक नेताओं और युवाओं की बिगड़ती सेहत और कठोर परिस्थितियों की खबरें बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मुद्दा है, और प्रशासन व न्यायपालिका से अपील की कि सभी बीमार बंदियों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता दी जाए।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के निर्वाचित प्रतिनिधियों, विशेषकर सत्ताधारी दल से, इस मुद्दे पर एकजुट होकर काम करने और कश्मीरी कैदियों को राहत दिलाने की दिशा में पहल करने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता