प्रवासी मजदूरों ने डीसी से लगाई न्याय की गुहार
आवेदन सौंपने डीसी कार्यालय पहुंचे प्रवासी मजदूर


दुमका, 29 अक्टूबर (हि.स.)। रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में ले जाने वाले मेठों के खिलाफ प्रवासी मजूदरों का बुधवार को गुस्सा फूटा। दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर मजदूरों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर उपायुक्त और श्रम अधीक्षक को आवेदन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। आवेदन में मजदूरों ने बताया कि जिले के जामा प्रखंड के चुंडू मरांडी और बाबुजन टुडू, हथियापाथर के धर्मेंद्र बेसरा, मसलिया के सुनीलाल मुर्मू ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब 200 से अधिक लोगों को जम्मू-काश्मीर के शांम्बा जिला में डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी में काम दिलाने के नाम पर ले गये।

वहीं काम दिलाने के नाम पर 10 हजार रूपये प्रति व्यक्ति से वसूला गया। काम के दौरान जम्मू में दीपक मुर्मू नामक मजदूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दीपक का पैर भी टूट गया। घायल मजदूर दीपक को कंपनी ने जैसे-तैसे इलाज कराया। दीपक पूरी तरह ठीक भी नहीं हुआ कि कंपनी के निदेशक ने काम छोड़ घर भेजने के लिए दबाव बनाया गया। इसे लेकर अन्य मजदूर संगठित हुए और कंपनी के खिलाफ एक माह के अंदर काम छोड़ सभी घर लौट गए। मेठ और कंपनी से नाराज जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों मजदूर एकत्रित होकर उपायुक्त और श्रम अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी मेठ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही रोजगार के नाम पर मेठ की ओर से अवैध वसूली की रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई।

उल्‍लेखनीय है कि किसी मजदूर का पंजीयन भी नहीं कराया गया था। आवेदन देने वालों में राजू सोरेन सहित अन्य दर्जनों मजदूर शा‍मिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार