Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई की मोनोरेल और मेट्रो रेल की सेवाओं में आपातकालीन प्रबंधन योजना को अत्यधिक प्रभावशाली बनाने का निर्देश मुंबई उपनगर जिला आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व अतिरिक्त मनपा आयुक्त (पश्चिम उपनगर) डॉ. विपिन शर्मा ने दिया है।
चेंबूर स्थित भक्ति पार्क के पास 19 अगस्त को तकनीकी कारणों से मोनो रेल रुक गई थी और यात्री फंस गए थे। दमकल कर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला था। इसी घटना के परिप्रेक्ष्य में समीक्षा के लिए मुंबई शहर व उपनगर जिलों के आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरणों की बैठक बीएमसी मुख्यालय में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था’ मुंबईकरों के दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इसलिए मुंबई के आपातकालीन प्रबंधन की योजना बनाते समय अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के साथ-साथ मोनोरेल और मेट्रो रेल का भी स्वतंत्र विचार करना जरूरी है। सार्वजनिक परिवहन से संबंधित आपातकालीन योजना व प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मोनोरेल व मेट्रो सेवा प्राधिकरणों को अपने स्तर की आपातकालीन प्रबंधन योजना प्रस्तुत करनी चाहिए।
मुंबई शहर जिला आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षा डॉ. अश्विनी जोशी ने मोनोरेल व मेट्रो रेल जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के स्थलों पर नियमित रूप से ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार