अभिभावक-शिक्षक संवाद को सशक्त बनाएगी मेगा पीटीएम :  राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में 31 को होगा आयोजन
अभिभावक-शिक्षक संवाद को सशक्त बनाएगी मेगा पीटीएम :  राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में 31 को होगा आयोजन


जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और विद्यालयी वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में 31 अक्टूबर को मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग (मेगा पीटीएम) आयोजित की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत करना तथा विद्यार्थियों की अध्ययन प्रगति, उपस्थिति और व्यवहार से जुड़ी जानकारी साझा करना है। इस दौरान अभिभावकों से सुझाव लेकर विद्यालय स्तर पर शिक्षण की गुणवत्ता को और सुदृढ़ किया जाएगा।

शिक्षा विभाग की ओर से संचालित प्रखर राजस्थान अभियान 2.0 के तहत जन समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह मेगा पीटीएम राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) को आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर शिक्षक विद्यार्थियों की लर्निंग आउटकम, परीक्षा परिणाम और आगामी शिक्षण योजनाओं की जानकारी देंगे। बैठकें सुबह 10 बजे से राज्यभर के विद्यालयों में एक साथ आयोजित होंगी।

‘विविधता में एकता’ होगी इस वर्ष की थीम

इस वर्ष मेगा पीटीएम की थीम ‘विविधता में एकता’ रखी गई है। इस थीम के अंतर्गत स्कूलों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिताएं और उपलब्धि प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां होंगी। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द पर केंद्रित लघु फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इस दौरान शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव