माइंड ट्री स्कूल द्वारा आयोजित पहला अंतर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न
विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाचार्य।


मंडी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईटी मंडी कैंपस का शांत वातावरण इस सप्ताह क्रिकेट के उत्साह और प्रतिस्पर्धा से गूंज उठा। माइंड ट्री आईआईटी मंडी कैंपस स्कूल, कमांद ने 27 से 29 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक अपने पहले अंतर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की। आईआईटी कैंपस के प्रतिष्ठित मैदान में आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में मंडी जिले की सात टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टूर्नामेंट का समापन आर.के. इंटरनेशनल स्कूल नबाही और महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के बीच एक रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ।

बेहतरीन खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन करने वाले इस कड़े मुकाबले के बाद, महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर विजयी बनकर उभरा और उन्होंने प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। उपविजेता की ट्रॉफी आर.के. इंटरनेशनल स्कूल नबाही को प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शनों को भी मान्यता दी गई। फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के राजवीर सिंह ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, तीन दिवसीय आयोजन में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले आर.के. इंटरनेशनल स्कूल नबाही के शुभम ठाकुर को मैन ऑफ द सीरीज़ का प्रतिष्ठित ख़िताब मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा