सांसद ने मधुकम तालाब में डूबे युवक के परिजनों से की मुलाकात
परिजनों को ढाढस बंधाते सांसद महुआ माजी


रांची, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने विगत 28 अक्टूबर को मधुकम तालाब में डूबे सचिन चौरसिया के चटकपुर के श्रीनगर रोड नंबर 3 स्थित घर पहुंचकर परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और उन्‍हें ढाढस बंधाया। सांसद ने परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।

मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि दु:ख की घड़ी में झामुमो सभी शोकाकुल परिवार के साथ है। उन्‍होंने कहा कि वे भविष्‍य में हर संभव उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेंगी।

परिजनों से मुलाकात करने के दौरान सांसद महुआ माजी के साथ वार्ड 28 के पूर्व पार्षद आशा देवी, पूर्व पार्षद अनिल गुप्ता झामुमो नेता नन्द किशोर सिंह चंदेल, मंटू वर्मा, अनीश वर्मा, अभिषेक गोस्वामी सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar