Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भाजपा के आह्वान पर सफल रहे कोल्हान बंद को लेकर आम जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिला स्थित चाईबासा कैफेटेरिया में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यह बंद जनता की एकजुटता और लोकतांत्रिक चेतना का प्रतीक है। मधु कोड़ा ने शांतिपूर्ण ढंग से बंद को सफल बनाने में आम नागरिकों, व्यापारी वर्ग, वाहन मालिकों और ग्रामीण संगठनों की भूमिका की सराहना की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिन के समय भारी वाहनों पर नो-एंट्री लागू करने की मांग पूरी तरह जनहित में है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सामाजिक संगठनों के साथ वे उपायुक्त से मिलने पहुंचे, तो उपायुक्त ने उदासीन व्यवहार किया और अनुचित टिप्पणी की, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है।
कोड़ा ने कहा कि उपायुक्त जनता के प्रति जवाबदेह रहें और संवेदनशीलता के साथ काम करें। उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों ने उपायुक्त को 24 घंटे का समय दिया है, अन्यथा आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा।
उन्होंने सत्तारूढ़ झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता के मुद्दों से दूर होकर केवल राजनीतिक बयानबाज़ी में लगी है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज़ बनकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे और जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक