ग्वालियर में एमएसएमई कार्यशाला संपन्न, जेड प्रमाणीकरण, लीन निर्माण व विपणन पर दी गई जानकारी
ग्वालियर में एमएसएमई कार्यशाला


ग्वालियर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। रैम्प परियोजना (रेजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) के अंतर्गत बुधवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, लघु उद्योग निगम द्वारा उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर के सहयोग से स्थानीय गेस्ट हाउस में यह कार्यशाला आयोजित हुई।

कार्यशाला में डॉ. अजय कुमार चौबे ने बौद्धिक संपदा अधिकार, लीन निर्माण प्रणाली, विपणन एवं जेड प्रमाणन विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी व्यावसायिक परिवेश में नवाचारों की कानूनी सुरक्षा आवश्यक है, जिससे उत्पाद की विश्वसनीयता व बाजार में पहचान मजबूत होती है।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सुनील बाबू त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। रैम्प सलाहकार राज खत्री ने कहा कि यह योजना उद्यमियों को पंजीकरण, गुणवत्ता प्रमाणन एवं वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुनील बाबू त्रिपाठी, सोशल एंटरप्रेन्योर व मास्टर ट्रेनर निहाल सिंह चौहान, लघु उद्योग भारती के सचिव संजय धवन, विषय विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार चौबे, रैम्प सलाहकार राज खत्री एवं सेडमैप ग्वालियर के जिला समन्वयक शिवप्रेम दोहरे ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सेडमैप के जिला समन्वयक शिवप्रेम दोहरे ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर