कंगना बोली प्रधानमंत्री करते हैं सबके हित की बात, खर्चे निकालने के लिए शूटिंग जरूरी
कंगना रणौत।


मंडी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद कंगना रणौत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके हित की बात करते हैं। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री पर्यावरण संरक्षण, लोकल फॉर वोकल के तहत होम मेड उत्पाद अपनाने, खादी के कपड़े पहनना सबके हित की बात है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के नाम पर एकता यात्रा वह अपने संसदीय क्षेत्र में निकालने जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में धर्म, प्रांत और भाषा के नाम पर बांटने वाले बहुत हैं। लेकिन जोड़ने वाले सरदार पटेल थे। एसआईआर के सवाल पर कंगना ने कहा कि कांग्रेस करीब 13 बार एसआईआर करवाया था और जब भाजपा करवा रही है तो कांग्रेस को दर्द क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने के लिए कर रही है। राजनीति के साथ-साथ फिल्मों में काम करने के सवाल पर कंगना ने कहा कि उनकी दो-एक फिल्मों की शूटिंग संसद के सत्र के बाद होने वाली है। उन्होंने कहा कि अपने खर्चे निकालने के लिए शूटिंग करनी पड़ती है। इसलिए राजनीति में रहते हुए फिल्मों के लिए समय निकालती रहूंगी।

कंगना ने कहा कि प्रदेश में कृषि और बागवानी क्षेत्र में वैज्ञानिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए नए-नए शोध करने चाहिए। वहीं पर दिशा की बैठक से लोगों को जोड़ने के लिए इसका लाइव प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर करना चाहिए। जिससे लोगों को पता चले कि उनके बारे में बैठक में क्या फैसले लिए जा रहे हैं, इससे उनके सुझाव भी आएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा