मंडी के लंबाथाच कॉलेज में खाली पड़े प्रोफेसरों के पद और अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर एसएफआई धरना प्रदर्शन
मंडी के लंबाथाच कालेज में धरना प्रदर्शन करते एसएफआई के कार्यकर्ता।


मंडी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई लंबाथाच ने महाविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। जिसमें सरकार और कालेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। एसएफआई का यह आंदोलन कॉलेज में लंबे समय से खाली पड़े प्रोफेसरों के पदों को भरने, रुके हुए निर्माण कार्यों को शुरू करने और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आयोजित किया गया।

छात्र संगठन ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान में रसायन शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेज़ी के दो पद, भूगोल, संगीत, गणित आदि शामिल हैं। इन पदों के रिक्त रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कक्षाओं की नियमितता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएफआई ने मांग की है कि इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। संगठन ने यह भी कहा कि पिछले छह वर्षों से विज्ञान भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे छात्रों को प्रयोगशालाओं और व्यावहारिक कक्षाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

एसएफआई ने मांग की है कि सरकार विज्ञान भवन का निर्माण कार्य तुरंत पुनः शुरू करे। धरने के दौरान यह भी मुद्दा उठाया गया कि इस वर्ष की बरसात में नदी का पानी कॉलेज परिसर में घुस गया था, जिससे भवन और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा। छात्रों ने प्रशासन से आग्रह किया कि कॉलेज की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा