Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दरभंगा, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने हमेशा बयानबाजी के बजाय ठोस कार्रवाई के जरिए पिछड़े वर्गों का सम्मान किया है। राजनाथ सिंह ने दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा में कहा कि बिहार में विकास एवं सुशासन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्राथमिकता है। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि हम जाति, धर्म की राजनीति नहीं करते। हम निष्पक्ष और स्वच्छ राजनीति करते हैं।उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने भ्रष्टाचार और कुशासन के पिछले रिकॉर्ड के ज़रिए दुनिया भर में बिहार को बदनाम किया है। उन्होंने हर घर में एक सरकारी नौकरी देने के राजद के वादे पर भी तंज कसा और इसे अवास्तविक और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का राजद का वादा व्यावहारिक नहीं, बल्कि धोखे की राजनीति है।भाजपा नेता सिंह ने कहा कि 20 साल तक राज्य पर शासन करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। जबकि यह दुख की बात है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री (लालू यादव) के पूरे परिवार पर अनियमितताओं का आरोप है। उन्होंने राजद द्वारा वक्फ अधिनियम में संशोधनों को रद्द करने के वादे की आलोचना करते हुए कहा कि वे ऐसा कर ही नहीं सकते, क्योंकि यह कानून संसद में पारित हो चुका है। सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है। हम निष्पक्ष और स्वच्छ राजनीति करते हैं।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी