इंडिया मेरीटाइम वीक में एसएमपीके ने 48 हजार करोड़ रुपये के किये समझौते
इंडिया मेरीटाइम वीक में कोलकाता पोर्ट ने 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक के समझौते किए


कोलकाता, 29 अक्टूबर (हि.स.)।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने मुंबई में आयोजित इंडिया मेरीटाइम वीक–2025 के दौरान रणनीतिक निवेश साझेदारियों के तहत 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एसएमपीके ने कई प्रमुख कंपनियों के साथ समझौते किए। इनमें ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) के साथ दीर्घकालिक ड्रेजिंग परिचालन, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के साथ हल्दिया डॉक में टैंक फार्म और पेट्रोलियम, ऑयल एवं ल्यूब्रिकेंट (पीओएल) हैंडलिंग ढांचे में निवेश से जुड़ा करार शामिल है।

इसके अलावा, अडानी पोर्टस एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और सेंचुरी पोर्टस एंड हार्बर्स लिमिटेड के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर नए कंटेनर टर्मिनल परियोजनाओं के लिए साझेदारी की गई है।

समझौतों में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा कोलकाता डॉक पर एक सीमेंट बल्क-टर्मिनल स्थापित करने की भी योजना है। वहीं, बंदरगाह प्राधिकरण ने अपनी भूमि पर रिवरफ्रंट विकास परियोजनाओं के लिए सृजन रियल एस्टेट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. तथा एडेन रियल्टर्स लि. जैसी रियल एस्टेट कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है। हालांकि, कोलकाता पोर्ट ने इन निवेशों का कंपनीवार विस्तृत विवरण साझा नहीं किया।

एसएमपीके के अध्यक्ष रथेंद्र रमन ने कहा, “ये साझेदारियां बंदरगाह के रूपांतरण की दिशा में एक निर्णायक कदम हैं। उद्योग जगत के अग्रणी संस्थानों को साथ लाकर हम एक भविष्य-तैयार समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहे हैं, जो व्यापार क्षमता को बढ़ाएगा, वैश्विक निवेश को आकर्षित करेगा और क्षेत्र के सतत एवं समावेशी विकास को प्रोत्साहित करेगा।”

उल्लेखनीय है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, जिसे पहले कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के नाम से जाना जाता था, भारत का सबसे पुराना और एकमात्र नदी आधारित प्रमुख बंदरगाह है।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर