Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोली समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह सम्पन्न
अजमेर 29 अक्टूबर(हि.स.)। अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने कोली समाज के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग को सांइस व टेक्नोलॉजी के युग में अपने भविष्य का सही स्थान तलाशने में अपनी शक्ति का सही इस्तेमाल करना चाहिए। कश्यप ने समाज में व्याप्त बुराइयों का जिक्र करते हुए कहा कि इस युग की युवा पीढ़ी को इन सभी बुराइयों से जूझना होगा जिससे आने वाले बच्चों में सही राह पर चलने की प्रेरणा मिल सके।
वीरेन्द्र कश्यप अखिल भारतीय कोली समाज नई दिल्ली, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री द्रोपदी कोली द्वारा अजमेर की मन्ना हवेली, धोला भाटा में आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
अध्यक्ष द्रोपदी कोली ने बताया कि समारोह में अजमेर कोली समाज के तीन बच्चों साक्षी खटनावलिया, अभिषेक डंगारा, अदिति प्रकाश का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर सम्मान व स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप का प्रदेश, जिला स्तरीय कोली समाज की विभिन्न संस्थाओं ने शॉल, साफा, पहनाकर सम्मान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष