किसान यूनियनों ने गन्ना मूल्य वृद्धि काे बताया संताेषजनक
किसान नेता दिगंबर सिंह


बिजनौर, 29 अक्टूबर (हि.स.) | उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का किसान यूनियनों द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए स्वागत योग्य कदम बताया है | भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश युवा अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने सरकार द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि को स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा की मूल्य वृद्धि आशा अनुरूप नहीं की गई है क्योंकि कई साल से सरकार ने गन्ना मूल्य वृद्धि नहीं की थी जबकि महंगाई के हिसाब से यह गन्ना मूल्य वृद्धि कम है, भारतीय किसान यूनियन अराजनीति के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार ने मूल्य वृद्धि का स्वागत करते हुए कहा की लागत के हिसाब से कम वृद्धि की गई है पर संतोष की बात है कि इस बार सरकार ने मिल शुरू होने से पहले ही घोषणा की है जिसका हम स्वागत करते हैं | भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ने योगी सरकार द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि में ₹30 की बढ़ोतरी का स्वागत किया है तथा सरकार के कदम को अच्छा बताया है । साथ ही कहा कि किसानों को इस बार गन्ना मूल्य 400 पार की उम्मीद थी |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र