कश्मीर को जल्द मिलेगी देशभर से सीधी रेल कनेक्टिविटी
कश्मीर को जल्द मिलेगी देशभर से सीधी रेल कनेक्टिविटी


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)।

कश्मीर को जल्द ही देश के बाकी हिस्सों से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की सफल शुरुआत के बाद अब कश्मीर को सीधे देशभर से जोड़ने की तैयारी चल रही है।

जम्मू डिवीजन के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने बताया कि संचालन और सुरक्षा से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है ताकि इस ऐतिहासिक परियोजना को जल्द शुरू किया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6 जून को शुरू की गई कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ने कश्मीर को पहली बार देश के रेलवे मानचित्र से जोड़ा है। अब अगला कदम इसे देश के अन्य हिस्सों से सीधे जोड़ना है।

रेलवे ने आज से रियासी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव भी शुरू किया है, जो फिलहाल एक महीने के लिए परीक्षण आधार पर रहेगा। यह निर्णय स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर लिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि रीासी स्टेशन को ठहराव से श्रद्धालुओं, पर्यटकों और आम यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, खासकर माता वैष्णो देवी मंदिर और चिनाब ब्रिज जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वालों को।

उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की सेवा को यात्रियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और यह यात्रा की गति, सुविधा और विश्वसनीयता के लिए सराही जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता