टैट परीक्षा के पहले चरण में 2 और 5 नवंबर को होगा परीक्षाओं का आयोजन
बोर्ड अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा।


धर्मशाला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 विषयों की टैट परीक्षा के पहले चरण में चार विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 2 नवंबर से किया जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि 10 विषयों में सबसे पहले 2 नवंबर को सुबह के सत्र में पंजाबी और दोपहर बाद के सत्र में उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह 5 नवंबर को सुबह के सत्र में टीजीटी आटर्स और दूसरे सत्र में टीजीटी मेडिकल की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

2 नवंबर को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में पंजाबी की परीक्षा में कुल 88 अभ्यर्थी हैं जिनके लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं उर्दू विषय की परीक्षा में 11 अभ्यर्थी हैं जिनके लिए भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा टीजीटी आटर्स में 12026 अभ्यर्थी हैं जिनके लिए 76 परीक्षा केंद्र जबकि टीजीटी मेडिकल में 4747 अभ्यर्थी हैं जिनके लिए 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक टीईटी पर जाकर अपना आवेदन नम्बर व डेट ऑफ बर्थ डालकर प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया