विधायक कमलेश ठाकुर ने नंदपुर भटौली पंचायत का किया दौरा
विधायक कमलेश ठाकुर ने नंदपुर भटौली पंचायत का किया दौरा


धर्मशाला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने बुधवार को ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदपुर भटौली का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण संपर्क मार्गों के विस्तार और सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि गांवों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।

इस दौरान उन्होंने बताया कि गुलेर से नंदपुर सड़क के चौड़ीकरण के लिए 3 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य प्रगति पर है। वहीं, नंदपुर से बरियाल लुदरेट सड़क के चौड़ीकरण हेतु 5 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नंदपुर-बरियाल-लुदरेट सड़क पर चार रेन शेल्टर निर्मित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि नंदपुर - लुदरेट पेयजल योजना के लिए 10 करोड़ 69 लाख की डीपीआर तैयार की गई है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत तीन पंचायतों की पेयजल समस्या का समाधान होगा।

ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष नंदपुर से टांडा बस सेवा बंद होने की समस्या रखी। इस पर विधायक ठाकुर ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बात कर, दो दिनों के भीतर बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए और जनता को भरोसा दिलाया कि जल्द ही बस सेवा पुनः आरंभ कर दी जाएगी।

विधायक ने कहा कि नंद नाला कार्य को लेकर मुख्यमंत्री की हाल ही में बीबीएमबी के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता हुई है, जिसमें पोंग बांध के पानी के स्तर को नियंत्रित करने के आदेश दिए।

इस अवसर पर विधायक ने पौंग बांध विस्थापितों की समस्याएं भी सुनीं और कहा कि लैंडलेस लोगों के मामलों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ताकि शीघ्र समाधान निकाला जा सके। विधायक ने यह भी बताया कि नवंबर माह के अंत तक रेल सेवा शुरू होने की संभावना है, जिसके लिए कार्य प्रगति पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया