पन्ना में फिर एक व्यक्ति की किस्मत चमकी, मिले दो हीरे
हीरों की फोटो


पन्‍ना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की रत्नगर्भा नगरी पन्ना आये दिन रंक से राजा बनते देखे जा रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर बुधवार को फिर एक व्यक्ति को एक साथ दो हीरे मिले।

जिला हीरा अधिकारी डॉ. रवि पटेल ने बताया कि हीरा खदान कृष्णा कल्याणपुर मे अस्थाई हीरा खदान पट्टाधारी कैलाश कुमार तिवारी पुत्र मैयादीन तिवारी निवासी हिनौता जिला पन्ना को दो हीरे मिले हैं। जिसमें पहले हीरे का वजन 1.56 कैरेट जो उज्जवल किस्म का है तथा दूसरा हीरा 1.35 कैरेट जो कि मैला किस्म का है प्राप्त हुआ है। जिसने आज उपरोक्त दोनों हीरे कार्यालय मे जमा करा दिये गये हैं। जो आगामी नीलामी मे रखे जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे