Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 29 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अगुवाई में झारखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की झोली में एक रजत और एक कांस्य पदक डाला है।
प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक नागालैंड के कोहिमा स्थित दीमापुर चुमकेडीमा पुलिस कॉम्प्लेक्स के केके बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के 41 किलो भार वर्ग में जयवीर यादव ने सेमीफाइनल में उत्तराखंड के खिलाड़ी से हारकर राज्य को पहला कांस्य पदक दिलाया, वहीं 32 किलो भार वर्ग में अखिल यादव ने फाइनल में नागालैंड के खिलाड़ी से 1–2 के अंतर से पराजित होकर झारखंड के लिए रजत पदक जीता। टीम में कोच मैनेजर के रूप में दयानंद लकड़ा, इम्तियाज हुसैन और रोशन गुप्ता शामिल हैं।
वहीं, श्रीनगर में आयोजित 69वीं वूशु राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रिंस नायक, उमेश कुमार, अनुपमा और शोभा कुमारी ने अपने प्रथम राउंड के मुकाबले जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया, जबकि कौशिक राज और अमन कुमार ने दूसरे राउंड के मैच जीतकर अगले चरण में जगह बनाई है।
इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में झारखंड की कनिष्का गोराई, चंचल कुमारी, अनु बढ़िया और आर्यन मुखी ने अपने-अपने प्रथम मैच जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया है।
ताइक्वांडो में झारखंड के दो पदक जीतने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग और राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों और टीम को बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak