धमतरी : जलाराम बापा की 226वीं जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई
जलाराम बापा की जयंती पर शहर में निकाली गई प्रभात फेरी में शामिल समाजजन।


धमतरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। गुजराती समाज भवन बनियापारा में बुधवार को संत शिरोमणि जलाराम बापा की 226वीं जयंती बड़ी श्रद्धा और भक्ति भावना के साथ मनाई गई। यह आयोजन जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट, मठ मंदिर चौक धमतरी एवं गुजराती समाज धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। दिनभर विविध धार्मिक अनुष्ठानों, भजन-संकीर्तन और महाप्रसादी के कार्यक्रमों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

जयंती पर्व का शुभारंभ अलसुबह चार बजे बजे मंगल आरती के साथ हुआ। इसके बाद सुबह 7:45 बजे नियमित आरती और 11:30 बजे नारायण भोग आरती संपन्न हुई। दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सायं 5:45 बजे महाआरती और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें जलाराम महिला सत्संग मंडल की विशेष सहभागिता रही। सुबह जयंती के अवसर पर परंपरानुसार प्रभात फेरी भी निकाली गई। यह प्रभात फेरी सुबह पांच बजे गुजराती समाज भवन से प्रारंभ होकर घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए पुनः समाज भवन पहुंची। आयोजन में समाज के सभी सदस्य, भक्तगण और श्रद्धालु शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा