झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
इच्छड़ा में झामुमो कार्यकर्ता भाजपा में शामिल, मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर लिया निर्णय


पूर्वी सिंहभूम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जादूगोड़ा स्थित इच्छड़ा गांव में बुधवार को भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।

पार्टी में शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के पुरुषों और महिलाओं ने एक स्वर में भाजपा का अंगवस्त्र धारण करते हुए पार्टी में शामिल होने का संकल्प लिया।

मौके पर मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभी नवागत सदस्यों का हार और पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और उन्हें संगठन के लक्ष्यों से अवगत कराया।

इस समारोह में चंचल दास, उज्जवल गुप्ता सहित अनेक स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। उन्होंने भाजपा के संगठनात्मक मूल्यों, सेवा भाव और विकास के संकल्प पर अपना विश्वास व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि अब समय है कि विकास के साथ, मोदी सरकार के हाथ के नारे को हम सभी साकार करेें और झारखंड के हर गांव में भाजपा की नीति और विचारधारा फैलाएं।

पार्टी में शामिल होने वालों में जीतन भगत, कृष्णा सिंह, दिलीप भगत, देवी भगत, सुरजीत मंडल, दुर्गानाथ सावन सहित कई स्‍थानीय ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक