Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गोरखपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और स्वदेस (साेशल वेलफेयर एंड डवलेपमेंट फाॅर इमपावर्ड साेसायटी) के संयुक्त तत्वावधान में सैमसंग इनोवेशन कैंपस प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन आगामी 1 नवम्बर, 2025 को बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, नौका विहार, गोरखपुर में किया जाएगा। यह आयोजन विश्वविद्यालय परिसर के बाहर किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक विद्यार्थियों, उद्योग प्रतिनिधियों और आमंत्रित अतिथियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और चयनित विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। उनके साथ सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ जे. बी. पार्क तथा इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) के अध्यक्ष विनोद शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे। दोनों ही अतिथि भारत में तकनीकी शिक्षा, नवाचार और उद्योग– शिक्षा साझेदारी के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि —“सैमसंग इनोवेशन कैंपस जैसे कार्यक्रम उच्च शिक्षा को उद्योग–उन्मुख और व्यावहारिक बनाते हैं। यह पहल न केवल विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग में दक्ष बनाती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, नवाचारी और रोजगारोन्मुख नागरिक के रूप में विकसित करती है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना और ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ व ‘सक्षम भारत’ के निर्माण में योगदान देना है।”
सैमसंग इनोवेशन कैंपस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 1600 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। यह पहल सैमसंग इंडिया और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) के सहयोग से संचालित की जा रही है।
यह आयोजन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जो विश्वविद्यालय की नवाचार क्षमता, उद्योग–अकादमिक साझेदारी और प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय