झाड़ियों में मिला युवक का शव
झाड़ियों में मिला युवक का शव


फर्रुखाबाद,29 अक्टूबर (हि. स.)। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बुधवार को सड़क किनारे झाड़ियों में इटावा के युवक का शव व मोटर साइकिल पड़ी मिली।

इटावा-बरेली हाईवे पर निसाई गांव के मोड़ के पास सड़क के किनारे शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक को दी। प्रभारी निरीक्षक मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे और फ़ील्ड यूनिट को सूचित किया। फ़ील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक की पहचान जनपद इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित विचपुरी खेड़ा गांव निवासी करन के रूप में हुई है। उसके चचेरे भाई रंजीत ने शव की पहचान की। रंजीत कुमार ने बताया कि करन थाना नवाबगंज के नगला पूठा गांव में चल रहे 33 केवीए बिजली लाइन के काम पर मजदूरी करने आ रहा था। करन 28 अक्टूबर को अपने गांव से मोटरसाइकिल से नगला पूठा के लिए निकला था। उसके साथ काम करने वाले मजदूर सचिन ने बताया कि वे लोग पहले पहुंच गए थे। सचिन के अनुसार, करन से रात 8 बजे बात हुई थी, तब उसने बताया था कि वह मोहम्मदाबाद पहुंच गया है और 15 मिनट में काम की जगह पर पहुंच जाएगा। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।

मृतक करन के परिवार में एक पुत्र प्रिंस और एक पुत्री तन्वी है। उसकी पत्नी प्रीति को घटना की सूचना दे दी गई है। क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन अमरपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है। मृतक की जेब से एक देसी शराब का पौव्वा और एक मोबाइल फोन मिला है। फोरेंसिक टीम की जांच में भी इसे दुर्घटना ही माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इसके बावजूद मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हल्का इंचार्ज सुरेश चाहर ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar