Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा संकुल सभागार में समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य के पीएमश्री विद्यालयों की वित्तीय प्रगति और व्यय मदों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पीएमश्री विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं, सिविल कार्यों, सोलर पैनल स्थापना, खेल सामग्री की खरीद एवं वितरण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट और 2025-26 के आगामी कार्यों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।
जोरवाल ने विद्यालयों में विभिन्न मदों पर हुए खर्च और चल रहे कार्यों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक गाइडलाइन तैयार करने, बकाया कार्यों की लिस्टिंग एवं मैपिंग करने, और सभी पीएमश्री विद्यालयों का ऑडिट कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सीमा शर्मा (प्रथम), अशोक कुमार मीणा (द्वितीय), उपायुक्त संतोष कुमार मीणा, सविता शर्मा, सुमन देवी एवं मनीषा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चर्चा में जाे मुख्य बिंदु थे वे टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम, सिविल, ईसीसीई एवं अन्य कंपोनेंट्स की क्वालिटी ट्रेनिंग, चाइल्ड फ्रेंडली फर्निचर, आईसीटी एवं वोकेशनल लैब्स, विद्यालयों में माइनर रिपेयर, साइंस लैब्स एवं लैबोरेट्री, कक्षा कक्ष, खेल मैदान एवं शौचालय निर्माण, पीने के पानी की उपलब्धता एवं होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव