Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 28 अक्टूबर से प्रारंभ कर निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस ने आज बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसके सम्बन्ध जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे पुनरीक्षण के दौरान अपने बूथ स्तरीय एजेंटों के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी कर्मचारियों को पूरा सहयोग दें, ताकि छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जा सकें और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में संपन्न कराये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में जिले अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिकाध्दायित्व होगा। बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक उपलब्ध करायेगा एवं उनसे गणना पत्रक भरवाया कर वापस प्राप्त करने इत्यादि कार्यवाही की जाने की जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को पूरे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की भी जानकारी दी, जिसमें मुद्रण-प्रशिक्षण कार्य 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक, घर घर गणना चरण अवधि (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्य 4 नवबंर से 4 दिसंबर तक, मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर, दावे और आपत्ति की अवधि 9 दिसंबर से 8. जनवरी 2026 तक, नोटिस चरण ( सुनवाई और सत्यापन) 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 काे कर दिया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे