Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

50 लाख रुपये की लागत से 33 बैड का तैयार करवाया वातानुकूलित वार्ड
जोधपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की पहल पर भामाशाह के सहयोग से महात्मा गांधी अस्पताल में तैयार नवीनीकृत महिला हड्डी वार्ड का बुधवार को लोकार्पण किया गया। हॉस्पिटल में उद्योगपति एवं समाजसेवी मगराज फोफलिया एवं अन्य अतिथियों द्वारा इस वार्ड का लोकार्पण किया गया।
जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग में मरीज का अत्यधिक दबाव रहता है, इसके चलते अस्पताल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के समक्ष मरीजों की सुविधा के लिए वार्ड के नवीनीकरण करवाने का आग्रह किया। ओझा ने बताया कि जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट ने भामाशाह मूंदड़ा परिवार के समक्ष वार्ड के नवीनीकरण का प्रस्ताव रखा जिस पर मूंदड़ा परिवार की ओर से इस पर अपनी सहमति जताई और स्वर्गीय गोमती देवी कपुरिया की स्मृति में लीला-बद्रीदास मुंदड़ा ने महिला हड्डी वार्ड का नवीनीकरण करवाया है। जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के सचिव शिवनारायण मूंदड़ा ने बताया कि करीब 50 लाख रुपये की लागत से यह वातानुकूलित वार्ड तैयार करवाया गया है, जिसमें मरीज के लिए 33 बैड, डॉक्टर एवं नर्सिंग रूम सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम में भामाशाह परिवार के सदस्य लीला मूंदड़ा, गिरधर मूंदड़ा, हरीश मूंदड़ा, महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी, मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना, भामाशाह परिवार के सदस्य एवं जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी ने वार्ड का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी जुगल किशोर झवर, जेएम बूब, श्याम बाहेती, ओम सोनी, प्रदीप जैन, अशोक पंवार, सौरभ राठी, माधोसिंह भंडारी, प्रकाश जीरावाला, नगर निगम उत्तर नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी, डॉ. अरुण वैश्य, डॉ. किशोर रायचंदानी, डॉ. महेश भाटी, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. महेंद्र सिंह टाक, वार्ड इंचार्ज दिनेश खत्री, मीना गहलोत सहित अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं शहर के प्रबुद्धजन मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश