Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पांच दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरा संपन्न कर बुधवार को इंटरनेशनल सोसायटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस (आईएसपीएसी) के राष्ट्रीय प्रभारी प्यारे लाल शर्मा मेलबर्न से जयपुर पहुंच गये। शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर विप्र फाउंडेशन तथा समाज मित्रों की ओर से स्वागत किया गया। शर्मा भारत से इस्पेक के ऑस्ट्रेलिया चैप्टर के शुभारंभ समारोह में भाग लेने मेलबर्न गए थे। यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट ऑफ विक्टोरिया के क्वींस हॉल में हुआ था। अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय वाणिज्य दूतावास में काउंसिल जनरल डॉ. सुशील से भी मुलाकात की थी।
इंटरनेशनल सोसायटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस की चेयरपर्सन डॉ हर्षा त्रिवेदी ने शर्मा की इस यात्रा को वैश्विक विस्तार की श्रृंखला में महत्वपूर्ण बताया।
ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर जयपुर लौटने पर प्यारेलाल का स्वागत करने वालों में विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट राजेश कर्नल, फाउंडेशन युवा अध्यक्ष मुकेश शर्मा काका, वीसीसीआई के अध्यक्ष नवीन शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष रमेश मावावाले, संजू तिलपट्टी, रामबाबू चतराला,रामावतार महल,गिर्राज शर्मा हरध्यानपूरा, तनिश चौधरी, मुकुंद शर्मा, अपूर्व शर्मा, प्रणत पंडित आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश