दमोह : भीषण सड़क हादसा, आटो-बोलेरो की टक्कर में एक महिला की मौत
दमोह-भीषण सडक हादसा आटो और बोलेरो की टक्कर एक महिला की मौत


दमोह-भीषण सडक हादसा आटो और बोलेरो की टक्कर एक महिला की मौत


दमोह-भीषण सडक हादसा आटो और बोलेरो की टक्कर एक महिला की मौत


दमोह, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर नये दमोह दमयंती नगर दमोह कटनी वायपास पर एक भीषण सडक हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि लगभग 11 लोग घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 2 बजे हुये सड़क दुर्घटना में मृत महिला का नाम श्रीमती बती बाई पति महराज सिंह उम्र 60 बर्ष बताया जा रहा है। आटो में सवार होकर यह सभी समीप के किसी गांव में किसी परिजन की मृत्युहोने की सूचना पर जा रहे थे सभी राजा पटना ग्राम के निवासी हैं। सूचना मिलते ही 108 एवं 112 की मदद से सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया जिनका ईलाज चल रहा है, जबकि पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है सूचना मिलते ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी आर.एल.बागरी जिला चिकित्सालय पहुंचे एवं घायलों के साथ चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों का दल अगली कार्यवाई को लेकर चर्चा में लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव