Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में बुधवार शाम को प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। युवती के चाचा को गंभीर चोंटें आईं हैं, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि पड़ोसी जिले के जसपुरा कस्बा निवासी रवि का मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक माह पहले वह युवती को अपने साथ भगा ले गया था। लेकिन किन्ही कारणों से वह अपने घर आ गई थी। युवती की दो नवम्बर को शादी होनी है। इसकी जानकारी होने पर रवि बुधवार को प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा, जहां युवती के परिजनों ने चाचा पिंटू की अगुवाई में रवि को बांधकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीट दिया। पिंटू भी घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई और युवती के चाचा का इलाज चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपितों मुकेश और बल्ली पुलिस हिरासत में है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा