रायगढ़ : निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण, 12 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित
निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण


रायगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। रायगढ़ जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2026 की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। इस अभियान के दौरान मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के 12 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार ये हेल्प डेस्क जिला निर्वाचन कार्यालय, नगर निगम कार्यालय तथा सभी 10 तहसील मुख्यालयों में संचालित होंगे। इन केंद्रों पर मतदाता नामावली से संबंधित जानकारी, नाम जोड़ने, संशोधन, विलोपन या पता परिवर्तन जैसी सभी प्रकार की सहायता नागरिकों को सहज रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेल्प डेस्क लैलूंगा, मुकडेगा, तमनार, रायगढ़, पुसौर, खरसिया, धरमजयगढ़, छाल, घरघोड़ा और कापू तहसीलों सहित नगर निगम कार्यालय में स्थापित किए गए हैं। ग्रामीण एवं सुदूर अंचलों के मतदाताओं के लिए भी यह व्यवस्था अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

इन हेल्प डेस्कों के माध्यम से पात्र नागरिक अपने नाम की प्रविष्टि की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आवश्यक सुधार के लिए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्वाचन अधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने मताधिकार के प्रति सजग रहें और सुनिश्चित करें कि उनके नाम मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान