अनूपपुर: रामनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत
श्रद्धांजलि अर्पित करते साथी


अनूपपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को फंदे से उतारा गया और पोस्टमॉर्टम करा गृह ग्राम भेज दिया गया।

थाना प्रभारी चचाई सुंदरेश मरावी ने बताया कि मृतक प्रधान आरक्षक अमृतलाल भूमिया अनूपपुर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ थे, लेकिन उनका परिवार चचाई में रहता था क्योंकि वह पहले इसी थाने में कार्यरत थे। घटना के दिन, अमृतलाल ने अपनी पत्नी से बाहर जाने की बात कही और घर से लगभग 100 मीटर दूर जंगल में जाकर फांसी लगा ली। आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। यह घटना शाम की बताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम उपरांत पुलिस ने प्रधान आरक्षक अमृतलाल भूमिया को परेड की सलामी दी। इसके बाद उनके पार्थिव को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके गृह ग्राम कटनी बड़वारा भेज दिया गया।

प्रधान आरक्षक पांच सालों से चचाई थाने में पदस्थ थे

पुलिस के अनुसार, अमृतलाल भूमिया पिछले पांच वर्षो से चचाई थाने में पदस्थ थे। हाल ही में उनका तबादला रामनगर थाने में किया गया था। बताया गया है कि अमृतलाल 17 अक्टूबर को शहीद दिवस परेड के लिए अनूपपुर लाइन आए थे, जिसके बाद से वे रामनगर थाने में अपनी नई पोस्टिंग पर नहीं गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला