Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना/गया जी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के टिकारी विधानसभा में प्रचार के लिए पहुंचे हम सेकुलर के प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार पर असामाजिक तत्वों ने आज हमला कर दिया।
जिले के कोंच थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव में देर शाम चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे डॉ अनिल कुमार के साथ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के विषय पर सवाल-जवाब शुरू किया, जो बाद में तीखी बहस में बदल गई। इसी क्रम में असामाजिक तत्वों ने हम प्रत्याशी अनिल कुमार और उनके समर्थकों पर अचानक भीड़ में मौजूद सामाजिक तत्वों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दिया।
इस घटना में प्रत्याशी व उनके समर्थकों को संभालने का मौका नहीं मिला। वहीं घटना में डॉ. अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ व सिर में गंभीर रूप से चोटे आई हैं। उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। गांव को पुलिस ने छावनी में बदल दिया गया है।
पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है।फिलहाल पुलिस हम प्रत्याशी अनिल कुमार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है।
इस बाबत हम प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में निकले हुए थे, दीघोरा गांव के समीप समर्थकों एवं कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहां-सुनी हो गई। तभी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया, जिससे सर और हाथ में छोटे आई है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी