Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-आरोपियों के पास से 3.62 लाख रुपये नकद व लॉकर की चाबी समेत तीन चाबियां बरामद
गुरुग्राम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बैंक के लॉकर से 14.82 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। इस चोरी की वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने बैंक के कैशियर समेत लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के पास से 3.62 लाख रुपये नकद व लॉकर की चाबी समेत तीन चाबियां बरामद की गई है।
27 अक्टूबर 2025 को पुलिस थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस की ईआरवी-237 की टीम ने एक सूचना दी। सूचना में कहा गया कि गांव राठीवास, गुरुग्राम में स्थित कॉपरेटिव बैंक में चोरी हो गई है। पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान (कॉपरेटिव बैंक गांव राठीवास) पहुंची। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की डॉग-स्क्वार्ड व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। घटनास्थल पर उपस्थित शाखा प्रबंधक द्वारा एक लिखित शिकायत पुलिस टीम को दी। शिकायत में कहा गया कि वे 24 अक्टूबर 2025 को शाम के समय बैंक बंद करके गए थे। 27 अक्टूबर को सुबह जब वे बैंक में आए तो बैंक का मुख्य दरवाजा व लॉकर (कैश रखने का स्थान) खुला मिला। बैंक के कैशियर अमन द्वारा 24 अक्टूबर 2025 को लॉकर में 14.82 लाख रुपये रखकर लॉकर को लॉक किया गया था। ये रुपये सुबह चोरी हुए मिले। बैंक के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी मिला। इस शिकायत पर पुलिस थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-10 गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वाराचोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपियों अमन (उम्र-28 वर्ष, शिक्षा-बी.ए.) व प्रवीन (उम्र-26 वर्ष, शिक्षा-12वीं) दोनों निवासी गांव खालेटा, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमन को 28 अक्टूबर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। 28 अक्टूबर को उसे अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया। आरोपी प्रवीन को 28 अक्टूबर को बिलासपुर चौक गुरुग्राम से काबू करके गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपी प्रवीन पलंबर व इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। आरोपी बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है। आरोपी अमन ने कॉपरेटिव बैंक वर्ष-2021 में ज्वाईन किया था। कॉपरेटिव बैंक की राठीवास शाखा में वह मई-2025 से बतौर कैशियर कार्यरत है। बैंक के लॉकर की चाबियां आरोपी अमन के पास ही रहती थी। आरोपी अमन को रुपए देखकर लालच आ गया और वह आरोपी अमन 17 अक्टूबर से बैंक के लॉकर से थोड़े-थोड़े करके रुपये निकालता रहा। फिर उसने अपने गांव के रहने वाले प्रवीन के साथ मिलकर बैंक के लॉकर से चोरी करने की योजना बनाई। योजनानुसार इन दोनों ने मिलकर 26/27 अक्टूबर 2025 को बैंक का दरवाजा व लॉकर खोलकर लॉकर में रखी नगदी व बैंक का डीवीआर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 3.62 लाख रुपये की नकदी, बैंक के लॉकर सहित बैंक की कुल तीन चाबियां बरामद की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर