गुरुग्राम: किंगडम ऑफ ड्रिम्स की पार्किंग में खून से लथपथ मिला युवक का शव
गुरुग्राम: किंगडम ऑफ ड्रिम्स की पार्किंग में खून से लथपथ मिला युवक का शव


-युवक के एक हाथ पर जय माता दी व दूसरे पर गुदा है ओम नाम

गुरुग्राम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। यहां सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रिम्स की पार्किंग में बुधवार को खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसकी पुलिस को दी। पुलिस टीम, एफएसएल व फिंगर प्रिंट की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की पार्किंग की तरफ बुधवार सुबह जब वहां एक राहगीर शौच के लिए गया। इस दौरान उसने वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उसने अन्य लोगों को इस बारे में बताया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने निरीक्षण के बाद मौके से सभी आवश्यक साक्ष्यों को जुटाया। वहीं देर शाम तक भी मृतक की पहचान नहीं हुई। शव को वहां से नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शव गृह में रखवा दिया गया। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि युवक की ईंट-पत्थरों से वार कर हत्या की गई है। करीब 100 मीटर तक शव को घसीटने के निशान भी मिले हैं। युवक का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है। जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर हिंदी भाषा में जय माता दी गुदा हुआ है। दूसरे हाथ पर ओम का टैटू गुदा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर