Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 29 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में गुमटी गुरुद्वारा स्थित सिख समाज की आस्था एवं श्रद्धा के प्रतीक गुरु चरण सुहावा यात्रा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ गुमटी पहुंचा। इस मौके पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह जानकारी बुधवार को गुरुद्वारा गुमटी प्रबंधक समिति ने दी।
गुमटी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि सुबह नौ बजे अरदास का शुभारंभ हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति कीर्तनगढ़ कमेटी से आए हुए सभी अतिथियों का पारंपरिक सरोपा भेंट कर सम्मान किया। गुरुद्वारे में गूंजे भजन, कीर्तन और अरदास से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। संगत ने भाव विभोर होकर “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारे लगाए।
श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गुरु चरण सुहावा यात्रा का प्रस्थान गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ से हुआ। यह यात्रा गुमटी बाजार, संत नगर, विजय नगर, सीटीआई, किदवई नगर, गौशाला होते हुए नौबस्ता तक पहुंची, जहाँ से आगे फतेहपुर के लिए रवाना हुई।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि यात्रा के मार्ग पर गुमटी से विजय नगर तक दर्जनों व्यापारी संगठनों, सिख समाज के कार्यकर्ताओं, एवं स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर गुरु चरण पादुका का स्वागत किया। पूरे मार्ग पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। गुरु चरण सुहावा यात्रा के इस दिव्य दर्शन ने संपूर्ण कानपुर को गुरु गोविंद सिंह महाराज की कृपा और आशीर्वाद से आच्छादित कर दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक नीलिमा कटियार, पूर्व विधायक अजय कपूर, भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, अजीत छाबड़ा, रमिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, अमरजीत सिंह पम्मी, डॉ .दिवाकर मिश्रा अनुराग शर्मा सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद