गांदरबल पुलिस ने कंगन में निकाली सरदार पटेल सम्मान में पदयात्रा
गांदरबल पुलिस ने कंगन में निकाली सरदार पटेल सम्मान में पदयात्रा


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)।

गांदरबल पुलिस द्वारा आज कंगन में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मर्गुंड से शुरू होकर कंगन मुख्य बाजार तक निकाली गई जिसका उद्देश्य ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल के जीवन और देश की एकता में उनके योगदान को याद करना था।

पदयात्रा में स्कूली छात्रों, स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी एकता और राष्ट्रीय एकीकरण के नारे लगाते हुए आगे बढ़े।

थाना प्रभारी कंगन, लतीफ़ अली ने इस यात्रा का नेतृत्व किया और युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की सोच और उनके प्रयासों ने भारत को एकजुट करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का समापन कंगन सब-डिवीजन में हुआ, जहां वक्ताओं ने सरदार पटेल की एक भारत की परिकल्पना और समाज में सद्भाव एवं भाईचारे के महत्व पर प्रकाश डाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता