दमोह में ज्वेलरी शॉप के बेसमेंट से जुआ पकड़ा गया, नौ गिरफ्तार
दमोह-प्रसिद्ध ज्वेलरी शॉप श्रीनाथ ज्वेलर्स के बेसमेंट में जुआ


दमोह,29 अक्टूबर (हि.स.)मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टंडन बगीचा स्थित प्रसिद्ध ज्वेलरी शॉप श्रीनाथ ज्वेलर्स के बेसमेंट में चल रहे जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में नौ जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। उनके पास से एक लाख रुपये से अधिक नकद राशि, 7-8 मोबाइल फोन और कई वाहन बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया एवं सीएसपी एच.आर. पांडे के निर्देशन में की गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त ज्वेलरी शॉप के बेसमेंट में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने योजना बनाकर छापा मारा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए जुआरियों में कई स्थानीय व्यापारी और चर्चित व्यक्ति शामिल हैं। विशेष रूप से, नगर पालिका परिषद दमोह के एक कर्मचारी तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पति का नाम भी इसमें शामिल बताया गया है, जिससे मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।

थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि शहर में इस तरह की अनैतिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों पर इसी तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव