जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने पुंछ और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों की परिचालन तैयारियों का किया आकलन
जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने पुंछ और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों की परिचालन तैयारियों का किया आकलन


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. मिश्रा ने ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी के साथ बुधवार को पुंछ और नौशेरा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और क्षेत्र में तैनात सैनिकों की परिचालन तैयारियों का आकलन किया।

इस दौरान कमांडरों ने फील्ड अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की और चुनौतीपूर्ण इलाकों और मौसम की स्थिति में एक मजबूत सुरक्षा ग्रिड बनाए रखने में उनकी सतर्कता, समर्पण और व्यावसायिकता की सराहना की।

लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने सभी रैंकों के अधिकारियों और जवानों से दृढ़ रहने, एक मजबूत आक्रामक रुख बनाए रखने और वर्तमान सुरक्षा परिवेश के बीच देश की सीमाओं की पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी उपायों को बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने नियंत्रण रेखा पर किसी भी उभरती चुनौती का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए उच्च मनोबल, समन्वय और तत्परता के महत्व को भी दोहराया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह