किसान पहचान पत्र से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : रविंद्र
किसान पहचान पत्र से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : रविंद्र


लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश में कृषकों को कृषि संबंधी पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना के अन्तर्गत पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा कुल लक्ष्य 2,64,21,350 के सापेक्ष 1,50,69,897 (57 प्रतिशत) किसान पहचान पत्र बनाने का कार्य पूरा किया गया है।

प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशन में दिनांक 16 अक्टूबर, 2025 से किसान पहचान पत्र बनाये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्रामों में कैम्प लगाकर किसान पहचान पत्र बनाये जायेंगे। इस किसान पहचान पत्र के आधार पर कृषकों को राजकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा समस्त मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इस कार्य की समीक्षा की व समस्त जनपदों को इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के निर्देश जारी किये गये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन