Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-चार उम्मीदवारो के बीच का फासला तय करना एक बड़ी चुनौती
-भाजपा के वोट पर बड़ा हमला
पूर्वी चंपारण,29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मोतिहारी विधानसभा का प्रतिनिधित्व पांच बार से प्रमोद कुमार विधायक के रूप में करते आ रहे है। इस बार भी उन्हे भरोसा है कि जनता उनको निराश नहीं करेगी लेकिन इस बार उनकी डगर आसान नहीं दिख रही है। अलबत्ता एनडीए के नाम पर जीत दर्ज कर रहे प्रमोद कुमार को भी इस बार एनडीए की मोह में जीने वालो ने वोट कर दिया, तो शायद वे छठ्ठी बार का रिकार्ड बना देंगे। अलग बात है कि इस बार का चुनाव गत चुनावी समीकरण का से काफी अलग है।
इस बार वैश्यो के बड़े चेहेरे के रूप में देवा गुप्ता राजद से है, तो प्रसिद्ध डाॅक्टर अतुल कुमार जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार है। इसके अलावें छात्र नेता एवं जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रहे दिव्यांशु भारद्वाज भी मैदान में है। उनका साफ कहना है कि वे निर्दलीय नही, जनता के उम्मीदवार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार कौन बाजी मारता है लेकिन आज की तारीख में बात की जाये तो भाजपा के प्रमोद कुमार इस बार बुरी तरह से फंसे नजर आ रहे है। अलबत्ता चुनाव की गणित तो प्रत्येक 24 घंटे में बदलती है। हाल में ही भाजपा का दामन छोड़ जनसुराज के डाॅ. अतुल कुमार के साथ भी लोग है, इंकारा नहीं जा सकता है। उनकी जाति की वोट भी यहां कम नहीं है लेकिन दिलचस्प होगा कि वे वोट उनको करेंगे, या फिर भाजपा को कर देंगे।
इस बार चित्रांश परिवार एकजुट दिख तो रहा है लेकिन परिणाम स्पष्ट कर देगा कि वे कहा थे या है। जाहिर सी बात है कि डाॅ. अतुल एक प्रसिद्ध चिकित्सक है, जिनकी पकड़ हर जाति, धर्म के साथ है। रही बात निर्दलीय प्रत्याशी द्विव्याशु की तो वे पहचान के मोहताज नही है। पटना विवि जैसे जगह से चम्पारण का झंड़ा लाल कर चुके है। फिलहाल वे मैदान में है, उनकी कई सभाएं गवाह है कि बिना पैसा दिए, उन्होने जो भीड़ इक्कठा कर दिखाई है, वैसी भीड़ पार्टी स्तर पर करने वालो को करोड़ो की राशि लूटाने पड़ती है।
जिउतिया जैसे हिन्दुओ के पर्व पर जो भीड़ राजाबाजार जैसे प्रशाल हाॅल में देखा गया, वहां वैसी महिलाएं आई थी, जिसकी परिकल्पना करना सूर्य को दीपक जलाने के समान माना जायेगा। अलबत्ता कहने को तो मोतिहारी में आमने सामने की टक्कर आसानी से आज केे यूटूबर कर सकते है, लेकिन मोतिहारी विधानसभा चतुष्कोणिय मुकाबले में नजर आ रहा है। अब देखना दिलस्प होगा कि आखिरकार लोग किस प्रत्याशी को सर आंखो करते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार