Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कुलपति ने सुपरवाईजर को किया निलंबित
डयूटी पर देरी से आने पर महिलाओं के साथ की गई थी अभ्रदता
रोहतक, 29 अक्टूबर (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ सुपरवाइजर द्वारा अभ्रदता करने के मामले ने तूल पकड लिया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि काम पर आने में देरी होने पर सुपरवाइजर ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कपडे उतारने की बात कही। कुलपति ने मामले में तुंरत संज्ञान लेते हुए सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है। दरअसल 26 अक्टूबर को हरियाणा के राज्यपाल आशीम कुमार घोष तीन दिवसीय दौरे पर रोहतक पहुंचे थे और एमडीयू में भी कार्यक्रम था।
इस दौरान कुछ महिला सफाई कर्मी थोड़ी देर से विश्वविद्यालय में पहुंची, जहां पर सुपरवाइजर ने महिलाओं को घेर लिया और देरी से आने का कारण पूछा। महिलाओं ने सुपरवाइजर को बताया कि उन्हें कुछ शरीरिक दिक्कत थी, इसलिए उन्हें आने में थोडी देरी हो गई, जिस पर सुपरवाइजर बिफर गया और महिलाओं से कहने लगा की तुम बहाने बना रही हो, अगर सच बोल रहे हो तो सूबत दिखाओ।
महिलाओं ने कहा कि सुपरवाइजर ने कहा कि अपने कपडे उतारकर बीमारी दिखाओं, जिससे महिलाओं में काफी रोष है। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और सुपरवाइजर को अपने साथ ले गई। एमडीयू कुलपति ने भी मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए सुपरवाइजर को सस्पेड कर दिया। विश्वविद्यालय में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। छात्र संगठनों ने भी इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की है और सुपरवाइजर के खिलाफ सख्त कारवाई की भी मांग की है। महिला आयोग ने भी एमडीयू कुलपति को पत्र लिखकर इस मामले मेंं की गई कारवाई को लेकर जबाव मांगा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल