Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में इन दिनों चोरी और छिनतई की वारदात में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। चोर एक के बाद एक लगातार चोरी, छिनतई की घटना को आसानी से अंजाम देकर निकल रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि पुलिसिया कार्रवाई विफल साबित हो रही है। लोगों का कहना है कि शहर में चोरी, छिनतई की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही हैं। लेकिन पुलिस इन लोगों को पकड़ने में पूरी तरह विफल साबित हो रही।
छठ पूजा देखने गया था परिवार
शहर के बंगाली टोला निवासी विजय कुमार ने बुधवार को सदर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में विजय कुमार ने कहा है कि छठ पूजा को लेकर उनका छोटा भाई अजय कुमार अपने हाउस मेड को लेकर रांची से घर आया था। 27 अक्टूबर को दाेेेेपहर तीन बजे हाउस मेड को छोड़ कर सभी सदस्य दामोदर नदी छठ पूजा देखने चले गए। जब शाम सात बजे वापस आए तो उनका छोटा भाई हाउस मेड संतोषी उरांव को साथ लेकर रांची चला गया। सभी काफी थके हुए थे और सभी लोग सोने चले गए।
उन्होंने बताया कि बुधवार को घर की बहू अदिति वर्मा ने जब अलमीरा खोला तो उसमें रखे जेवरात और नकद 40 हजार रुपये गायब थे। इसकी सूचना विजय कुमार ने अपने भाई को फोन पर दिया और कहा कि अपने हाउस मेड संतोषी उरांव और उसके पति को लेकर रामगढ़ आ जाओ। उन्होंने हाउस मेड पर चोरी की घटना को अंजाम देने का शक जाहिर किया है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आवेदन में कहा गया है दो पीस सोने की चेन, पांच पीस सोने की अंगूठी, एक सोने का मांग टीका, नथिया, सोने का हार और 40 हजार नकद की चोरी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश