एमएमटीसी के माध्यम से शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कौशल एवं तकनीकी ज्ञान में वृद्धि का प्रयास
विशेष प्रशिक्षण में अतिथिगण


प्रयागराज, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेण्टर, ईश्वर शरण पीजी कॉलेज द्वारा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार को हुआ।

उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव मेजर (डॉ) हर्ष कुमार ने आईटी टूल्स विषय पर व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में गलगोटिया विश्वविद्यालय की कम्प्यूटर विज्ञान प्रोफेसर डॉ शिवानी जोशी ने डिजिटल फाउंडेशन एंड एडवांस्ड ऑफिस टूल्स पर प्रकाश डाला। जबकि तृतीय सत्र में कम्प्यूटर विज्ञान प्रोफेसर डॉ अविनाश द्विवेदी ने सिक्याेर फाइल शेयरिंग पर प्रकाश डाला तथा चैट जीपीटी की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की।

उद्घाटन सत्र में यूजीसी एमएमटीसी केन्द्र के निदेशक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 आनन्द शंकर सिंह ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए अपनी तरह का यह दूसरा कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कौशल एवं तकनीकी ज्ञान में वृद्धि का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ गैर शैक्षणिक स्टाफ भी बराबर का सहयोग करता है।

केन्द्र के उप निदेशक डॉ मनोज कुमार दुबे ने सेन्टर द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सेन्टर की बहुउद्देशीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ शाइस्ता इरशाद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ सत्यव्रत शुक्ल ने किया।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में देश के 15 राज्यों से 108 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य रूप से डॉ अनुजा सलूजा, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, सुमिरन लाल, जियाउद्दीन खान इत्यादि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र