अनूपपुर: जपं जैतहरी के रोजगार सहायक में सामूहिक अवकाश पर, बिना वेतन मनी दिवाली 4 माह से वेतन नहीं मिला
सामूहिक अवकाश का पत्र सीईआ काे साैंपते राेजगार सहायक


अनूपपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रोजगार सहायकों को पिछले चार महीने से मानदेय नहीं के विरोध में एक सप्ताह के सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जनपद पंचायत जैतहरी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दीपक उर्मलिया को पत्र सौंपा कर लंबित मानदेय का भुगतान जल्द कराने की मांग की हैं।

ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि मानदेय न मिलने के कारण उनके परिवारों को विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड़ रहा है। इस आर्थिक तंगी के चलते रोजगार सहायकों को बच्चों की स्कूल फीस, मकान किराया, लोन की किस्तें और मेडिकल व्यय जैसे दैनिक खर्चों को पूरा करने में भारी परेशानी हो रही है। संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि चार माह से वेतन न मिलने के कारण रोजगार सहायकों ने रक्षाबंधन और दीपावली जैसे त्योहार भी दयनीय स्थिति में मनाए हैं। इस स्थिति से रोजगार सहायक और उनके परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला