हाथन गांव में पाँच दिनों से बिजली ठप, लोगों में रोष
हाथन गांव में पाँच दिनों से बिजली ठप, लोगों में रोष


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)।

बनी सब-डिवीजन के हाथन गांव में पिछले पाँच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लगातार कटौती से उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की ताकि गांव में बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता