बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर पिता को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार
घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़


दुमका, 29 अक्टूबर (हि.स.)। एक कलयुगी बेटे शराब के नशे में धूत पिता को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना जिले के

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के बोदवा टोला में बुधवार को घटी। जानकारी अनुसार जीतन हांसदा ने शराब के नशे में पिता तुतीराम हांसदा (55) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। आरोपित शराब के नशे में धूत होकर घर पहुंचा जहां किसी बात को लेकर दोनों बाप बेटे में बहस हो गई। इसी दौरान जीतन हांसदा मां, बहन और छोटे भाई को घर से बाहर निकाला और पिता को घर के आंगन में कुल्हाड़ी से बेहरमी से वार करने लगा। इससे पिता लहुलुहान होकर आंगन में ही गिर पड़ा।

इससे उसकी मौत मौके पर हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे पुत्र ने बाहर से घर का दरवाजा बंद कर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घूम गांव वालों को धमकी देने लगा कि जो कोई आएगा, उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर देंगे। उसके डर से ग्रामीण वहां से भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद इस घटना की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर शव को थाना ले आये। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है, लेकिन आरोपित शराब के नशे में रहने के कारण कुछ नहीं बता पा रहा है।

सरैयाहाट के थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मामले को लेकर थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है। उन्‍होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार